घरवालों की डांट से आहत युवती ओवर ब्रिज से कूदी, गंभीर रुप से घायल - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

घरवालों की डांट से आहत युवती ओवर ब्रिज से कूदी, गंभीर रुप से घायल

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने बृहस्पतिवार को देवरिया- गोरखपुर मुख्य मार्ग स्थित ओवर ब्रिज से छलांग लगा दी। युवती रेलवे ट्रैक के पास की झाड़ी में गिरी। ओवर ब्रिज से कूदते समय देख रहे लोगों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गए।स्थानीय लोगों ने युवती को उठा कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहां से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखकर बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। युवती के घरवाले मेडिकल कॉलेज ले जाने की बजाय शहर के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी है।
शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र के रामनाथ देवरिया मोहल्ले की रहने वाली एक युवती का प्रेम-प्रसंग एक युवक से काफी समय से चल रहा था। जिसे लेकर परिजनों ने युवती को बृहस्पतिवार को डांट दिया था। इससे आहत युवती बृहस्पतिवार को देवरिया- गोरखपुर मुख्य मार्ग स्थित ओवर ब्रिज पर पहुंची और मोबाइल पर काफी देर तक बात की। इसके बाद वह ओवर ब्रिज से कुछ देर इधर-उधर देखने के बाद नीचे छलांग लगा दी। युवती को ओवर ब्रिज से नीचे गिरता हुआ देख कर लोग शोर मचाने लगे। तत्काल
आसपास के लोग और कुछ महिलाएं मौके पर पहुंची। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाने के साथ ही परिजनों को घटना की जानकारी दी।
सदर कोतवाल दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी है। परिजन घायल युवती का ईलाज करा रहे हैं।