नासिक/महाराष्ट्र(राष्ट्र की परम्परा)
शिक्षा भारती संगठन के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, शिक्षक भाई-बहनों को अवगत कराया जाता है कि, विद्यालय पोषण के अंतर्गत ग्रीष्मावकाश (अप्रैल एवं मई 2020-21 माह) में कक्षा एक से पांच, कक्षा छः से आठ तक के लिए डीबीटी 210 रुपये है। जबकि राशि संबंधित छात्र के खाते में या अभिभावकों के बैंक खाते में जमा होने की उम्मीद है, एक साल बीत जाने के बाद भी कई लाभार्थी छात्रों के खाते में उक्त राशि जमा नहीं हो पाई है।
इस मामले में संस्था की ओर से स्कूल पोषण अधीक्षक कार्यालय, शिक्षा अधिकारी कार्यालय को बार-बार सूचित करने के बावजूद सभी लाभार्थी छात्र-छात्राओं के खातों में राशि जमा नहीं हो पायी है।
इसमें भारी मात्रा में वित्तीय अनियमितता हुई है तथा उक्त वित्तीय अनियमितताओं की जांच, समिति गठित कर हितग्राही छात्रों को तत्काल लाभ दिलाने की मांग को लेकर संगठन की ओर से भूख हड़ताल की गई तथा उन सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी।
इस दौरान जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार कटमोरे, अशोक बेलसरे, राजकुमार देवकाटे, उमेश कल्याणी, नवनाथ गेंद सुहास चांचुरी, अमित कुमार जाधव, अभिनंदन उपाध्याय, सुरेश कन्मुसे, शशिकांत पाटिल, रामेश्वर सोलापुरे, शरद पवार, अमोल तवस्कर, शाम कदम,
नितिन रूपनार देव मेटकारी पंढरीनाथ कामत, सुजीत अतनूर शिक्षक भारती सहित आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
विकास कार्यों में कमी होने कारण पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक पर साधा निशाना
राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रवेश बढ़ाने के लिए चलाया गया जनसंपर्क अभियान
सीडीओ ने उत्कृष्ट व अनुशासित कार्यशैली के लिए तीन होमगार्डों को प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित