जर्जर सड़के खोल रही सरकार के विकाश की पोल – का० सतीश कुमार
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सलेमपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा सलेमपुर के रामपुर मोड़ पर पूर्व निर्धारित कार्यकर्म के तहत अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल शुरू किया गया । इस भूख हड़ताल की शुरुआत कामरेड संजय गोंड की अध्यक्षता में हुई । जिसका संचालन बलविंदर मौर्य ने किया माकपा कार्यकर्ता कामरेड हरेकृष्णा ,जावेद हाशमी और कामरेड संजय कुमार गोंड प्रथम दिन भूख हड़ताल पर बैठे इनको राज्य सचिव मंडल के साथी कामरेड रवि मिश्रा ने और राज्य कमेटी सदस्य कामरेड सतीश कुमार ने फूल माला पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए रवि मिश्रा ने कहा कि आज सिर्फ रामपुर मोड़ से मगहरा ही नहीं पूरे क्षेत्र की सड़क जर्जर है। ये रोड मोदी और योगी सरकार के विकास के पोल खोलते हैं सलेमपुर सूबे के मुखिया के नजदीक का जिला है । माकपा कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हैं इस सड़क को जर्जर बने आठ सालों से ऊपर हो गया 5 सालों से तो इस रोड पर लगातार दुर्घटना हो रही है । ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मिलकर लूट मचा रखे हैं पिछले 5 साल से ठेकेदार द्वारा दोनों साइड मोती गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया जिससे सैकड़ो गांव प्रभावित है कई लोगों के हाथ पैर टूट चुके हैं यही हाल पूरे सलेमपुर के सड़कों की है इस सभा को संबोधित करते हुए कामरेड सतीश कुमार ने कहा कि इस प्रदेश में भाजपा की सरकार सड़कों के जाल बिछाने के बारे में बात करती है लेकिन ग्रामीण सड़कों की क्या हालत है यह पूरे क्षेत्र में और पूरे प्रदेश के खस्ता हाल है। जनता से मोटी टैक्स वसूलना इस सरकार की प्राथमिकता है इस सभा को जिला कमेटी सदस्य कामरेड प्रेमचंद यादव, कामरेड जावेद कामरेड सुशील यादव, ने संबोधित किया इस आंदोलन में राम छोटू चौहान, प्रेमचंद यादव,कामरेड शिव शंकर यादव ,अनिल यादव ,केश्वर प्रसाद ,विजय कुशवाहा, निगम जी , कामरेड केदारनाथ, इंदु देवी।सहित सैकड़ो साथी उपस्थित रहे ।
More Stories
मकर संक्रांति पर मगहर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब
आर्म्ड फोर्सेस वेटरन्स डे आयोजित
गौरक्षा सम्मेलन में हिन्दू महासभा ने गौ हत्यारों को फांसी की सजा का कानून बनाने की मांग किया