उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) ।गरीबों के लिए बनाए गए आवास के निर्माण के बारह वर्ष बीत गए परन्तु डूडा बनाएं ग ए भवन को नगर पालिका परिषद उतरौला को अभी तक हैण्ड ओवर नहीं कर सका। भवन का हैण्ड ओवर न होने से नगर पालिका परिषद उतरौला गरीबों को मूलभूत सुविधाओं को नहीं दे पा रहा है।
मुख्यमंत्री मायावती के शासनकाल में उतरौला कस्बे के मोहल्ला पटेल नगर में डूडा ने सैकड़ों मकान गरीबों के लिए बनवाए थे। लेकिन मायावती का शासनकाल हटने पर निर्माणदाई संस्था मकान का निर्माण अधूरा छोड़कर भाग ग ई। हालत यह है कि मकान में पानी आपूर्ति के लिए पेयजल की टंकी का निर्माण नहीं कराया गया। बने हुए मकानों में पेयजल आपूर्ति के लिए छतों पर पानी की टंकी नहीं रखी गई। मकानों में पीने के लिए पाइप नहीं लगाए गए हैं। मजबूरन गरीब लोग नीचे लगे इण्डिया मार्का नल से बाल्टी में पानी भर कर तीन मंजिला मकान में पानी ले जाते हैं। मकानों में बिजली वायरिंग नहीं है। घटिया निर्माण सामग्री को लाए जाने से उसके दीवाल के प्लास्टर व दीवाल जगह जगह टूट ग ए है। कूड़े की ढेर की सफाई न होने से गन्दगी का ढेर लगा रहता है जिसकी गन्दगी व बदबू से गरीबों का रहना मुश्किल हो गया है।
आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला के अध्यक्ष सविता गुप्ता ने बताया कि डूडा ने गरीबों के लिए मकान बनाया था लेकिन निर्माण के बाद से डूडा ने नगर पालिका परिषद उतरौला को अभी तक हैण्ड ओवर नहीं किया है। भवन हैण्ड ओवर न होने से जर्जर होता जा रहा है। नगर पालिका परिषद उतरौला को हैण्ड ओवर न होने से नगर पालिका परिषद उतरौला मकानों में रह रहे गरीबों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पा रहा है।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव