शाहजहांपुर के सैकड़ो लोगो ने ली कांग्रेस की सदस्यता - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शाहजहांपुर के सैकड़ो लोगो ने ली कांग्रेस की सदस्यता

लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा)
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा में आस्था रखते हुए तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिाकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, तथा महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी द्वारा देश एवं संविधान की रक्षा हेतु किये जा रहे, सदन से सड़क तक के संघर्षों से प्रेरित होकर जनपद शाहजहांपुर के सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डये ने जानकारी देते हुए बताया कि सदस्यता ग्रहण करने वालों में ईशपाल सागर सदस्य जिला पंचायत एवं ( कार्य योजना समिति सदस्य ) मदनापुर, महिपाल कुमार सिंह, सौरभ कुमार, संजीव कुमार, बड़े सिंह, ओमप्रकाश सिंह, सुनील कुमार, संजय कुमार, जयपाल, रामनिवास, रामचन्द्र, बब्लू सागा, रिषिपाल सागा, मेवाराम, रामचन्द्र, अमन कुमार, विष्णु पाल ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी, राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, पूर्व मंत्री प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित, सेवादल कांग्रेस मध्यजोन के अध्यक्ष राजेश सिंह काली, के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को कांग्रेस का तिरंगा पट्टी पहनाकर एवं सदस्यता कार्ड देकर पार्टी में विधिवत रूप से शामिल कराया तथा उन्हें बधाई दी। खाबरी ने कहा कि आज फिरकापरस्त ताकतों ने लोकतंत्र, संविधान तथा देश-समाज के सामने संकट खड़ा कर दिया है। ऐसी ताकतों को मुकम्मल शिकस्त देने के लिए कांग्रेस पार्टी ही संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर देश व प्रदेश का आम जनमानस कांग्रेस से लगतार जुड़ रहा है। मुझे विश्वास है कि आप सभी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नीतियों एवं विचारधारा के अनुरूप कार्य करते हुए कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेंगे।