
प्रशासन के इंतजाम ना काफी
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) विगत 15 दिनों में सलेमपुर क्षेत्र के विभिन्न गांव में आग से किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन पर लगा गेहूं का फसल जलकर राख में तब्दील हो चुका है सरकारी इंतजाम ना काफी है आग पर काबू पाने के लिए ।आज सोहनाग के तिलौली में बिजली के शॉर्ट सर्किट से सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख में तब्दील हो गई आग बुझाने के बाद अग्निशमन यंत्र मौके पर पहुंच गया । अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को जनता के गुस्से का सामना भी करना पड़ा । जहां-जहां भी आग लगी है अग्निशमन यंत्र विलंब से ही पहुंचा है बताते चले की विगत कुछ दिनों में ग्राम सभा इटाहुआ चंदौली में आग से कई झोपड़िया और उसमे बंधी बकरिया जल गई वही बभनवली ग्राम में लगभग दश बीघा गेहूं विधुत फाल्ट से जल कर राख हो गया, ग्राम सभा चेरो में तीन बीघा गेहूं जल कर राख हो गया ,आज विधुत फाल्ट से सोहनाग में लगी आग से सैकड़ो बीघा गेहूं आग के आगोश में आ कर राख में तब्दील हो गया । इस आग की घटनाओं से हुए नुकसान से किसान आहत है । सारी आग की घटनाएं विधुत फाल्ट से ही हुई है ।आज सोहनाग में माकपा नेता सतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की सलेमपुर क्षेत्र में हर साल आग की घटाए होती है यहां की जनता और नेताओ ने हर बार सलेमपुर में अग्निसमन विभाग के स्थाई केंद्र की मांग की है लेकिन सरकारी तंत्र इस पर ध्यान नहीं देता है जिसका खामियाजा किसान और जनता भुगत रही है ।क्षेत्र में आग से प्रभावित किसानों को तत्काल प्रशासन क्षति पूर्ति देवे जिससे किसानों को कुछ राहत मिल सके ।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस