तरकुलवा/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
तरकुलवा ब्लॉक में खजुरिया रजवाहा से निकली बरईपट्टी की माइनर कनकपुरा गन्ना तौल केंद्र और परसौनी गांव के बीच बुधवार को ओवरफ्लो होकर टूट गई। इससे करीब पचास किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब गई है। किसानों का आरोप है कि माइनर की सफाई में खानापूर्ति की गई है।
मालूम हो कि बरईपट्टी माइनर 31 दिसंबर को ओवरफ्लो होकर रामपुर धौताल गांव के सामने ओवरफ्लो होकर टूट गई थी। इससे करीब पन्द्रह किसानों की 20 बीघा गेहूं की फसल डूब कर बर्बाद हो गई। इस बीच दो सप्ताह बाद ही यह माइनर परसौनी गांव के सामने उफना कर टूट गई। इससे आसपास के गांवों के किसानों तरकुलवा के ओमप्रकाश यादव, मठिया खरीद के सत्तार अंसारी, बशीर अहमद, मजीद आदि किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल डूब कर बर्बाद हो रही है। किसानों का कहना है कि गंडक विभाग हर साल नहर व माइनर की सफाई करता है, लेकिन यह कार्य खानापूर्ति तक सिमट कर रह गया है। माइनर में उगी घास और जमा सिल्ट की सफाई नहीं होने से नहर में पानी आने पर या तो यह ओवरफ्लो हो जाता है, या अधिक दबाव पड़ने पर नहर की पटरी टूट जाती है। गंडक विभाग के जेई रमेश चौरसिया ने बताया कि नहर टूटने की सूचना मिली है, जिसे बंधवा दिया गया है।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त