बहराइच (राष्ट्र की परम्परा/RKP NEWS)। रूपईडीहा नेपाल से दो युवतियों को बहला-फुसला कर महानगरों में बेचने के लिए ले जा रहे मानव तस्कर को गिरफ्तार किया गया है । देहात रूपडीहा शाखा इंचार्ज हसन फिरोज ने बताया कि कैरिट्स भारत के सहयोग से स्वरक्षा परियोजना के अंतर्गत देहात समाज कार्य संगठन के आयोजन में नेपाल भारत सीमा मानव तस्करी रोकथाम हेतु निगरानी के लिये तैनात किये गए कार्यकर्त्ता नीरज श्रीवास्तव ने ड्यूटी से वापस घर लौटते समय रूपडीहा सब्जी मंडी के निकट दो नेपाली युवतियों के साथ दो युवकों को देखा जिससे उनको संका हुवा और नीरज जब पूछताछ के लिये करीब पहुंचे तो उसमें से एक युवक भाग खड़ा हुवा । जिससे उनकी संका यकीन में बदल गई । उन्होंने ने तुरंत मुझे सूचना दी जिसके बाद एसएसबी टीम के सहयोग से तुरंत मौके पर पहुँच कर दोनों युवक युवतियों को अभिरक्षा में ले लिया। युवकों को नेपाल पुलिस व युवतियों को शांति पूर्णस्थापना केन्द्र नेपाली एनजीओ को आगे की जाँच पड़ताल के लिये सुपुर्द किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन एसएसबी के नेतृत्व में सम्पन किया जिसमें देहात संस्था के अन्य प्रतिनिधि फ़िरदौश खान व सारिता भी शामिल रही।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि