बहराइच (राष्ट्र की परम्परा/RKP NEWS)। रूपईडीहा नेपाल से दो युवतियों को बहला-फुसला कर महानगरों में बेचने के लिए ले जा रहे मानव तस्कर को गिरफ्तार किया गया है । देहात रूपडीहा शाखा इंचार्ज हसन फिरोज ने बताया कि कैरिट्स भारत के सहयोग से स्वरक्षा परियोजना के अंतर्गत देहात समाज कार्य संगठन के आयोजन में नेपाल भारत सीमा मानव तस्करी रोकथाम हेतु निगरानी के लिये तैनात किये गए कार्यकर्त्ता नीरज श्रीवास्तव ने ड्यूटी से वापस घर लौटते समय रूपडीहा सब्जी मंडी के निकट दो नेपाली युवतियों के साथ दो युवकों को देखा जिससे उनको संका हुवा और नीरज जब पूछताछ के लिये करीब पहुंचे तो उसमें से एक युवक भाग खड़ा हुवा । जिससे उनकी संका यकीन में बदल गई । उन्होंने ने तुरंत मुझे सूचना दी जिसके बाद एसएसबी टीम के सहयोग से तुरंत मौके पर पहुँच कर दोनों युवक युवतियों को अभिरक्षा में ले लिया। युवकों को नेपाल पुलिस व युवतियों को शांति पूर्णस्थापना केन्द्र नेपाली एनजीओ को आगे की जाँच पड़ताल के लिये सुपुर्द किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन एसएसबी के नेतृत्व में सम्पन किया जिसमें देहात संस्था के अन्य प्रतिनिधि फ़िरदौश खान व सारिता भी शामिल रही।
सरहदी सीमा क्षेत्र रूपईडीहा से मानव तस्कर गिरफ्तार

More Stories
16 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में सनसनी
ट्रेन की चपेट में आने से पान विक्रेता की दर्दनाक मौत
अगस्त क्रांति और बलिया : स्वतंत्रता संग्राम का गौरवशाली अध्याय