July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मानव अधिकार सहायता संघ सरकारी योजनाओं का करेगा प्रचार

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l मानव अधिकार सहायता संघ का बैठक सलेमपुर स्थित डाकबंगला पर किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी व देवरिया जिला के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार योगी ने किया और कहा कि मानव अधिकार सहायता संघ सरकारी योजना को प्रत्येक गाव नगर तक प्रचार प्रसार करेगा और यह भी कहा की संघ अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज उठता है और सरकार की योजना को जन जन तक पहुँचाने का कार्य करता है। जिसमे जिले के महामंत्री मोहन यादव दिव्यांग प्रकोष्ट के जिला प्रभारी रमाशंकर यादव बाल संघ के जिला अध्यक्ष संध्या कुमारी चौहान जिला कोषाध्यछ राजन गुप्ता महिला प्रकोष्ट के जिला मंत्री सोनी देवी नगर अध्यक्ष भानु मिश्रा पूजा बिदावती अंकिता आरती देवी उषा देवी सरला देवी खुशबु कुमारी आशा कुमारी शांति देवी मैना देवी सलहती देवी हरिलाल विशवकरमा सहित तमाम पधाधिकारी उपास्थित रहे|