December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मानवाधिकार सहायता संघ अंतराष्ट्रीय ने लगाया नारी सशक्तिकरण कैंप

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी व देवरिया जिले के जिला अध्यक्ष कर्मवीर योद्धा अखिलेश कुमार योगी के दिशा निर्देश अनुसार मानवाधिकार सहायता संघ अंतराष्ट्रीय का बैठक के दौरान मानव अधिकार दिवस के अवसर पर नारी सशक्तिकरण मिशन अभियान का कैम्प लगाया गयाl यह कार्यक्रम सलेमपुर के सिंचाई विभाग के डाक बंगले पर किया गयाl जिसकी अध्यक्षता दिव्यांग प्रकोष्ठ के उपाध्यछ डा.पुरुषोत्तम शर्मा और जिले के महिला प्रकोष्ठ के बाल संघ सेना अध्यक्ष संध्या चौहान जिला के महिला प्रकोष्ठ बाल सेना की कोशा अध्यक्ष खुशबू कुमारी जिला मंत्री सोनी देवी और वार्ड अध्यक्ष सुसील कुमार और आशा कुमारी सुदामी देवी आशा देवी हरिलाल शर्मा गिरिजासंकर विश्वकर्मा फुलवा देवी इंद्रावती देवी सुगांती देवी आदित्य आकाश शिवम अंकित त्रिलोकी विश्वकर्मा सोनमती देवी मंजू देवी राजू भाई नैना देवी इत्यादि सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे ।