July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गेहूं की फसल में भीषण आग

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के दुधारा-गैंगईचा गांव के सिवान में अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल में भीषण आग लग गई। आग लगने से कइयों बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।
आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को दी, लेकिन फायर ब्रिगेड समय से नहीं पहुंच पाया। ग्रामीण और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने में जुटे रहे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन किसानों को भारी नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

You may have missed