
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के दुधारा-गैंगईचा गांव के सिवान में अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल में भीषण आग लग गई। आग लगने से कइयों बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।
आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को दी, लेकिन फायर ब्रिगेड समय से नहीं पहुंच पाया। ग्रामीण और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने में जुटे रहे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन किसानों को भारी नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश