
मेले के मुख्य अतिथि रहे सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोड़
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) उ0प्र0 कौशल विकास मिशन जिला सेवायोजन एवं राजकीय आई0टी0आई0 के संयुक्त तत्वाधान में आईटीआई में आयोजित रोजगार मेला का मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयबर लाल गोंड ने विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र एवं मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना तथा संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा ए0के0 मधुर के साथ फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के उपरान्त विभिन्न कम्पनियों द्वारा लगाये गये काउन्टर का अवलोकन किया। सांसद ने विधायक पयागपुर, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। मेले में 20 कम्पनियों द्वारा इंस्टाल लगाये गये जिसमें 2000 रिक्तियां उपलब्ध थी। मेले में कुल 1248 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसके सापेक्ष 408 अभ्यर्थी चयनित किये गये तथा 245 को नियुक्ति पत्र दिया गया।
सासंद श्री गोड़ ने कौशल विकास, सेवायोजन एवं आई0टी0आई0 के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रोजगार मेला आह्वान किया कि संघर्ष के बिना कुछ हासिल नहीं होता है। आप सभी हुनरमंद हैं अपने हुनर को निखार कर नौकरी देने वाले बने।
जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री प्रदेश के विकास के लिए सतत् प्रयत्नशील हैं एवं युवाओं की खुशहाली के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। प्रदेश एवं जनपद विकास की ओर अग्रसर है। मेले में आयी हुई 20 कम्पनियों में सेवायोजित होकर आत्मनिर्भर भारत के सपने को स्वावलम्बी हो! इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार, एम0आई0एस0 मैनेजर अर्पित कटियार, मेला प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव राइट वाक फाउण्डेशन के डिवीजनल को आर्डिनेटर दीक्षा जायसवाल, ज्वाला प्रसाद, अरूण कुमार श्रीवास्तव, संजय अरोड़ा, रामतेज, आर0पी0 सिंह, डी0के0 त्रिपाठी, मसऊद अहमद, पीयूष तिवारी, अमित पाण्डेय, रमेश कुमार, ऊधव राम नदीम अहमद, ख्वाजा आमिर अहमद, अनुसूइया पाण्डेय, अनुराधा देवी, रजनी कुमारी, उमेश श्रीवास्तव सहित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के कर्मचारी उपस्थित होकर मेेले में सहयोग किया गया। कार्यक्रम का संचालन संतोष सिंह द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य प्रदीप अग्निहोत्री द्वारा आये हुए सभी आगंतुको को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
More Stories
तालाब से मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न