April 24, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खाटू श्याम की निशान शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) : तहसील क्षेत्र पयागपुर में मनभावन सतरंगी फाल्गुन मेला के अवसर पर नगर क्षेत्र के भूपगंज बाजार में खाटू वाले श्याम प्रभु की भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गयी। हाथों में निशान लिये सैकड़ों की तादात में श्याम प्रेमियों ने भक्तिमय भजनों की धुन पर थिरकते हुये समूचे नगर का भ्रमण किया।
भूपगंज बाजार स्थित त्रिदेव मन्दिर से श्री श्याम प्रभु राणी सती मन्दिर सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को खाटूश्याम की भव्य निशान शोभा निकाली गयी।शोभायात्रा में खाटू श्याम की मनमोहक झांकी के साथ हाथों में निशान लिय विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी सहित हजारों की तादात में श्याम भक्त”इस बार के फाल्गुन मेले में,बाबा एक निशान हमारा हो “लख दा तार की,कलयुग अवतार की” शीश के दानी की,हारे के सहारे की”जैसे जयघोष करते हुये भूपगंज बाजार के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुये वापस मन्दिर परिसर पहुँचे।निशान शोभायात्रा का जुनून युवाओं के साथ महिलाओं में खासा देखने को मिला।पीत वस्त्र धारण कर हाथों में निशान लिये महिलाएं डीजे पर बज रहे भक्ति मय भजनों पर ठुमके लगाकर अबीर गुलाल उड़ाते हुये खुशियां मनाती नजर आईं।निशान शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में विशेश्वरगंज, गंगवल बाजार,कोटबाज़ार, बंगाली कालोनी से श्याम प्रेमी निशान यात्रा लेकर शोभायात्रा में शामिल हुये।निशान शोभायात्रा का पीपल चौराहा,बारीपुरवा,मसूदपुर, सहित रेलवे स्टेशन चौराहे पर स्वागत किया। यात्रा के साथ चल रहे भक्त डीजे पर बज रहे भक्ति मय भजनों पर जमकर थिरके जिसमे महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।इस दौरान समाजसेवी आनंद बिहारी शुक्ला पंकज शुक्ला राम प्रसाद शर्मा,संतोष अग्रवाल,श्यामू नौसरिया, मनोज अग्रवाल,उमेश तिवारी,छोटू तिवारी, दानेंद्र शर्मा,राहुल सोनी,ऐश्वर्य रस्तोगी आदि मौजूद रहे।