February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

देवस्थान बघहुत बाबा पर विशाल भंडारा 13 जनवरी को – डॉ भानु प्रताप सिंह

भाटपार रानी /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। भाटपार प्रभु श्री रामजी की असीम कृपा से अयोध्या में श्रीराम लला प्राण-प्रतिष्ठा के बाद निरन्तर चलायमान अखण्ड श्रीसीताराम -श्री हरिनाम संकिर्तनम् के एक माह का संकीर्तन पूर्ण होने जो कि 15/12/2024 से ही आरंभ हो कर निरंतर जारी है का समापन 13/01/2025 दिन सोमवार को होना है। वहीं इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर सहभोज कार्यक्रम का आयोजन होगा यह आयोजन बघहुत बाबा के देव स्थान,रतसिया कोठी- में किया जा रहा है । जो कि दोपहर के 12:40 बजे से पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे का आयोजन बघहुत बाबा के देव स्थान, रतसिया कोठी में भंडारे का आयोजन कर प्रसाद रूप में किया जाएगा जिसमें सभी क्षेत्रवासी एवं ग्रामवासियों से समापन भंडारे में शामिल होने की अपील की गई है। ताकि इस महाप्रसाद का वितरण आयोजन कर्ता द्वारा उपस्थित जन को सर्व सुलभता से उपलब्ध कराया जा सके। आयोजक मंडल समस्त छ er क्षेत्रीय एवं ग्राम वासी जन से समय पर उपस्थित होकर इस महाप्रसाद में भाग ले कर प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया गया है।अतः महाप्रसाद ग्रहण कर भंडारे में शामिल हो आप सभी पुण्य के भागीदार बनें यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ भानु प्रताप सिंह का जिनके द्वारा अपने क्षेत्रवासियों से अपील की गई है।