नौकरी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। हरियाणा पावर यूटिलिटीज (HPU) ने असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के 285 पदों पर भर्ती का बड़ा अवसर जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी और चयन केवल GATE स्कोर के आधार पर होगा। आवेदन प्रक्रिया चालू है और अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2025 है।
HPU Recruitment 2025 – मुख्य विवरण
कुल पद: 285
पद का नाम: असिस्टेंट इंजीनियर (AE)
आवेदन अंतिम तिथि: 29 अक्टूबर 2025
चयन प्रक्रिया: केवल GATE स्कोर के आधार पर
सैलरी: ₹53,100 – ₹1,67,800 प्रति माह (लेवल-09 पे स्केल)
पात्रता मानदंड
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/मैकेनिकल/सिविल इंजीनियरिंग में फुल-टाइम BE/B.Tech डिग्री (कम से कम 60% अंक)
फुल-टाइम ME/M.Tech डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते हैं
वैध GATE 2022, 2023, 2024 या 2025 स्कोर होना अनिवार्य
आयु सीमा
20 से 42 वर्ष (29 अक्टूबर 2025 को लागू)
आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग: ₹590
महिला, SC, BC-A/BC-B, ESM, EWS: ₹148
आवेदन प्रक्रिया
- आधिकारिक वेबसाइट http://hVPNL.org.in पर जाएं
- Recruitment सेक्शन में जाकर आवेदन लिंक पर क्लिक करें
- व्यक्तिगत, शैक्षणिक और GATE स्कोर विवरण भरें
- पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
- श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें
- आवेदन फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें