काली मंदिर चौराहे पर पुलिस बूथ के पीछे मोची चौराहे को कर रहा गंदा
गोलघर कचहरी चौराहे जलकल बिल्डिंग शस्त्र की दुकानों के आसपास भिखारी चौराहे को बनाए अपना आशियाना कर रहे गंदा चौराहा
ए डी स्कूल के सामने बासफोर रोड को कब्जा कर रोड पर फैला रहे गंदगी
बसफोर व घुमंतू किस्म के व्यक्तियों को जिला प्रशासन ने मिलेनियम सिटी में दे रखा है आवास उसके बाद भी रोड व चौराहे को कर जा रहा कब्जा
नगर निगम प्रशासन चौराहों पर गंदगी फैलाने वालों पर है मेहरबान
सरकार शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए कर रही अलग-अलग तरीके से प्रयास
गोरखपुर। (राष्ट्र की परम्परा)स्वच्छ भारत मिशन को अमलीजामा पहनाने के लिए शहर के प्रतिष्ठित गणमान्य द्वारा चौराहों को गोद लेकर सरकार द्वारा कराए जा रहे सुंदरीकरण कार्यों में अपना अहम योगदान देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे, जिससे चौराहे व शहर सुंदर लग सके।जिससे शहर में आने वाले पर्यटक चौराहों और रोड को देखकर आकर्षित हो सकें, लेकिन काली मंदिर चौराहों पर ही मोची व गोलघर कचहरी चौराहे जलकल विल्डिग शस्त्र दुकानों के आस पास कबाड़ी तथा ए डी स्कूल के सामने बसफोर द्वारा कब्जा कर चौराहे को गंदा करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे,और नगर निगम प्रशासन मूक दर्शक दीर्घा में बैठ कर तमासा देख रहा ।
अगर वही मोची और कबाड़ी बसफोर चौराहे से हटकर 200 मीटर दाएं बाएं रहकर अपना जीवकोपार्जन चलाने का कार्य करते तो चौराहा और शहर सुंदर लगता, लेकिन नगर निगम के लापरवाही के वजह से चौराहों पर ही अपना आशियाना बना कर चौराहों व शहर को गंदा करने में लगे हुए हैं,गरीब के नाम पर गरीब तो हर तीसरा व्यक्ति हैं,लेकिन अपने अलावा कोई यह नहीं देखता की शहर भी सुंदर लगे और जीविकोपार्जन भी चल जाए, शहर और चौराहे सुंदर लगेंगे तभी शहर में पर्यटक आकर्षित होकर अधिक से अधिक शहर में आएंगे और गरीबों का बेहतर तरीके से जीवकोपार्जन भी हो सकेगा।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि