
बदायूँ(राष्ट्र की परम्परा)
जिले के ब्लॉक उझानी के अंतर्गत ग्राम फूलपुर में एक अजीब मामला सामने आया जिसमें एक विधवा का आवास लिस्ट में मौजूद है फिर भी आवाज नहीं मिला परंतु विधवा ने आवास बनाने कि अधिकारियों से वार्तालाप की परंतु आवास नहीं बना। विधवा महिला का कहना है कि जब मेरा नाम लिस्ट में है तो मुझे आवास मिलना चाहिए जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है, अन्यथा हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रार्थना पत्र देंगे। महिला का कहना है कि अपात्र लोगों के आवास बन गए परंतु हम पात्र होते हुए मुझे आवास नहीं मिला। महिला का नाम तुलसा देवी /पति स्वर्गीय शिवचरण सिंह ग्राम फूलपुर ब्लॉक उझानी जनपद बदायूं प्रधानमंत्री आवास योजना की रजिस्टर्ड नंबर up139168791 है, परंतु आवास नहीं मिला। महिला ने कहा कि हमारा आवास आया हुआ है परंतु कुछ अधिकारियों ने हमारा आवास बनवाने से रोक दिया गया है।
More Stories
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई
वन महोत्सव विशेष वृक्षारोपण महाअभियान : ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को छात्रों ने दी नई उड़ान
संरक्षित गौवंशों की बेहतर देखभाल के दिए निर्देश, गौशालाओं में औचक निरीक्षण