बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
जिले में बाढ़ की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह ने बताया कि वर्तमान में घाघरा नदी के बढ़े जलस्तर से बांसडीह तहसील के 38 परिवार तथा बैरिया तहसील क्षेत्र के 26 परिवार प्रभावित हैं। आवश्यकतानुसार परिवारों को जिला प्रशासन की ओर से संचालित राहत शिविर में रखा गया है। वहां दोनों समय का भोजन, स्वच्छ पेयजल, प्रकाश व्यवस्था व अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। कटान से प्रभावित परिवारों में राहत की राशन कीट सामग्री वितरित की गई है। अधिकारियों द्वारा निरंतर बाढ़ प्रभावित ग्रामों में निरीक्षण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन एवं पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के स्वास्थ्य, टीकाकरण व चारा आदि का इंतज़ाम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन प्रभावित परिवारों में 14 परिवार को गृह अनुदान की धनराशि भी दी जा चुकी है। शेष परिवार को भी देने की प्रक्रिया चल रही है।
More Stories
जिलाधिकारी की जनपद के किसानों की आय वृद्धि बढ़ाने का एक और प्रयास
एसएसबी ने जिले के विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक सम्पन्न
सलेमपुर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति वस्तु की जांच