
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा )
आवास एवं विकास परिषद की करोड़ों की जमीन पर दबंगों ने कब्जा जमा लिया है। बीस हजार रुपये प्रति वर्गमीटर कीमत वाली इस कीमती भूमि पर धड़ल्ले से पक्की दुकानें खड़ी की जा रही हैं। शहर के बरेली मोड़ स्थित आवास एवं विकास परिषद कॉलोनी का हाल यह है कि, यहां पहले गोल चौराहे से शुरू होकर सड़कों तक खोखे व ठेले सजे दिखाई देते हैं। शाम ढलते ही इन अस्थायी दुकानों पर शराबियों का जमघट लग जाता है। इससे न सिर्फ स्थानीय लोगों को परेशानी होती है बल्कि कॉलोनी की छवि भी धूमिल हो रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह सब कुछ आवास विकास परिषद के अभियंताओं की शह पर हो रहा है। लोग दावा कर रहे हैं कि अतिक्रमणकारियों से बाकायदा महीना वसूला जाता है, जिसके चलते कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है। रहवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिकायतें कीं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब कॉलोनी की मुख्य सड़कें और सार्वजनिक स्थल पूरी तरह अतिक्रमण की जद में आ गए हैं। लोगों ने मांग की है कि उच्चाधिकारियों को मामले में हस्तक्षेप कर कॉलोनी को अतिक्रमण से मुक्त कराना चाहिए, ताकि परिषद की मूल योजना और आमजन की सुविधा दोनों बहाल हो सकें।