ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टली
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। पकड़ी थाना क्षेत्र के सहुलाई ग्राम पंचायत अंतर्गत सहरोजा पूरब टोला में गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। खाना बनाते समय गैस सिलेंडर के लिकेज से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते हँसनाथ चौहान की रिहायशी मड़ई आग की लपटों में घिर गई। आग इतनी तेजी से फैली कि मड़ई में रखा गृहस्थी का सारा सामान, अनाज और नगदी पलभर में जलकर राख हो गया। हादसे के समय परिवारजन भयभीत हो उठे। संयोग अच्छा रहा कि ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए गैस का रिसाव बंद कर दिया, जिससे कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण आग पर काबू पाने में सफल रहे।


