
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)।विकास खण्ड शिवपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत रामपुर धोबिया के मजरा संमन पुरवा निवासी बरसाती पुत्र बिपत लोध दीन में अपने पत्नी के साथ गेहूं की फसल की बुवाई के लिए खेत गए हुए थे जहां घर में छोटी बच्चियां थी जोकि दिन के दोपहर में पीड़ित बरसाती के घर के आसपास बने घरों के लोगों ने अचानक आग की लपटे देखी और धुआं देखा जिस पर लोग शोरगुल करने लगे और हल्ला गुल्ला सुन कर ग्रामीण दौड़ पड़े तब तक आग ने फूस के बने मकान को पूरी तरीके से अपने आगोश में ले लिया था, जहां घर में से गृहस्थी का समान कोई नहीं निकाल सकें और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया।
किन्तु तब तक घर में रखी हुई समस्त गृहस्थी राख के ढेर में तब्दील हो गई वहीं पीड़ित ने बताया है कि गृहस्थी के साथ-साथ घर में रख्खा सोलर बेटरा और कुछ नगदी आदि भी जलकर राख हो गया है वहीं घटना की सूचना हल्का लेखपाल को दे दी गई है और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रभात जायसवाल ने पहुंच कर पीडित को खाने-पीने की वस्तुएं व त्रिपाल की ब्यवस्था कराई गई है।
More Stories
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न
हाईकोर्ट की मुहर: प्राथमिक स्कूलों के विलय का रास्ता साफ
संयुक्त जिला चिकित्सालय में धूमधाम से मनाया गया “कन्या जन्मोत्सव”