गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा )l विरासत गलियारा में बाधक बन रहे दुकान, मकान मालिक बैठक के बाद विकास कार्यों में अपना अहम योगदान देने के लिए हुए तैयार आज डिप्टी कलेक्टर/ तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह अपने कार्यालय में दीवान बाजार, दिलेजाकपुर के मकान व दुकान मालिको के साथ बैठक कर विरासत गलियारा में अपना योगदान देने के लिए राजी खुशी पूर्वक तैयार कर लिया।
दुकान पर मकान मालिकों ने बताया कि सरकार द्वारा दिए जा रहे मुवावजे से हम संतुष्ट हैं रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचकर विरासत गलियारा के लिए चिह्नित स्थान तक अपने मकान और जमीन का रजिस्ट्री कर देंगे। डिप्टी कलेक्टर /तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह ने अपने संबंधित लेखपालों कानूनगो से कहा कि वार्ता के लिए आए हुए दुकानों व मकानों के मालिकों का प्रपत्र तैयार कराकर रजिस्ट्री कार्यालय जा कर रजिस्ट्री करा ले,जिससे विकास कार्य पूर्ण करवाकर चौहमुखी विकास को अमलीजामा पहनाने का काम किया जा सके।
डिप्टी कलेक्टर /तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह ने संबंधित लेखपालों को निर्देश दिया अड़चन पैदा कर रहे मकान व दुकान मालिकों को जल्द से जल्द मुलाकात करवाया जाए जिससे आ रही अड़चन को दूर किया जाए सके जिससे विरासत गलियारा बनाने के लिए चल रहे विकास कार्यों को गति मिल सके तहसील सदर प्रशासन युद्ध स्तर पर लगकर लेखपालों को लगा दिया है, जिससे रोड़ा बने मकान दुकान मालिकों से रजिस्ट्री कराने का कार्य किया जा सके और तहसील सदर अंतर्गत चौहमुखी विकास कराकर अमली जामा पहनाने का काम किया जा सके।