
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)l पद्मा नगर क्षेत्र के एक होटल मालिक द्वारा खाना नही दिए जाने पर ग्राहक ने होटल मालिक की डंडे से जमकर पिटाई कर दी।
होटल मालिक ने अपने ऊपर घटित मारपीट की घटना की शिकायत शहर पुलिस स्टेशन को की। शहर पुलिस स्टेशन ने, होटल मालिक के इस शिकायत पर ग्राहक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नई बस्ती का रहने वाला होटल व्यापारी सिराज मोहम्मद रफिक अंसारी पदमानगर पन्ना कंपाउंड में खाने का होटल (बिस्सी) का कारोबार करता है। वही सुभाष नाम का एक व्यक्ति प्रतिदिन इस होटल में खाना खाता था। रविवार के दिन सुभाष लगभग दोपहर 1 बजे होटल में खाना खाने पहुँचा। उस समय होटल मालिक सिराज आराम कर रहा था। इस पर ग्राहक ने उसकी पत्नी से खाना माँगा तो उसने कहा कि खाना समाप्त हो चुका हैं। जबकि सुभाष उसका रोज का ग्राहक था, इसलिए सुभाष ने कहा कि तुम खाने के लिए मुझे पैसा दे दों, मै बाहर जाकर खाना खा लेता हूं। इस बात को लेकर होटल मालिक ने गाली गलौज करते हुए उसे वहां से भाग जाने के लिए कहा। होटल मालिक की इस बात पर सुभाष को गुस्सा आ गयाl उसने होटल में पड़े लकड़ी के डंडे से होटल मालिक के सिर व पीठ पर मारना शुरू कर दिया। जिसकी शिकायत होटल मालिक ने शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने भादंवि की धारा 324,504 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
More Stories
बाल आधार कार्ड नामांकन केबदल गए नियम
भाजपा में organizational बदलाव की तैयारी, जल्द घोषित होगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने किया यात्रा का उद्घाटन