July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खाना नही देने पर होटल मालिक की पिटाई

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)l पद्मा नगर क्षेत्र के एक होटल मालिक द्वारा खाना नही दिए जाने पर ग्राहक ने होटल मालिक की डंडे से जमकर पिटाई कर दी।
होटल मालिक ने अपने ऊपर घटित मारपीट की घटना की शिकायत शहर पुलिस स्टेशन को की। शहर पुलिस स्टेशन ने, होटल मालिक के इस शिकायत पर ग्राहक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नई बस्ती का रहने वाला होटल व्यापारी सिराज मोहम्मद रफिक अंसारी पदमानगर पन्ना कंपाउंड में खाने का होटल (बिस्सी) का कारोबार करता है। वही सुभाष नाम का एक व्यक्ति प्रतिदिन इस होटल में खाना खाता था। रविवार के दिन सुभाष लगभग दोपहर 1 बजे होटल में खाना खाने पहुँचा। उस समय होटल मालिक सिराज आराम कर रहा था। इस पर ग्राहक ने उसकी पत्नी से खाना माँगा तो उसने कहा कि खाना समाप्त हो चुका हैं। जबकि सुभाष उसका रोज का ग्राहक था, इसलिए सुभाष ने कहा कि तुम खाने के लिए मुझे पैसा दे दों, मै बाहर जाकर खाना खा लेता हूं। इस बात को लेकर होटल मालिक ने गाली गलौज करते हुए उसे वहां से भाग जाने के लिए कहा। होटल मालिक की इस बात पर सुभाष को गुस्सा आ गयाl उसने होटल में पड़े लकड़ी के डंडे से होटल मालिक के सिर व पीठ पर मारना शुरू कर दिया। जिसकी शिकायत होटल मालिक ने शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने भादंवि की धारा 324,504 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।