Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअस्पतालकर्मी को किन्नरों ने पीटा

अस्पतालकर्मी को किन्नरों ने पीटा

डाक्टर के देर से पहुंचने पर हुआ बवाल, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।पनियरा थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपने साथी को इलाज के लिए लेकर आये किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। इमरजेंसी में तैनात डाक्टर व पूर्व आयुष्मान मित्र के साथ गाली-गलौज के साथ बदसलूकी की। हंगामे के कारण अस्पताल परिसर में काफी देर तक अफरातफरी मची रही। किन्नरों की नाराजगी देख कोई बीच बचाव करने नहीं आया। एक व्यक्ति वीडियो बनाने लगा तो उसकी भी किन्नरों ने पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीन किन्नर पेट दर्द से बीमार अपने एक साथी को लेकर पहुंचे। वहां उन्होंने बताया कि डाक्टर के आने में देर लगेगी। इसके कुछ देर बाद जब डाक्टर आये तो मरीज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस बात से खिन्न हुए किन्नरों ने जमकर गाली गलौज व हंगामा किया। उनके हंगामें व बदसलूकी के शिकार डाक्टर व आयुष्मान मित्र हो गये।
इस संम्बन्ध मे थानाध्यक्ष पनियरा देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस तो किन्नर अपने साथी को लेकर चले गये। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा अशोक कुमार ने बताया कि डाक्टर के अस्पताल आने में देरी पर किन्नर नाराज थे और हंगामा किये हैं। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments