मुख्य राजस्व अधिकारी ने घोड़ा मालिकों के साथ बैठक कर दी आवश्यक जानकारी
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने आज चेतक प्रतियोगिता (घुड़दौड़) के दृष्टिगत घोड़ा मालिकों के साथ ददरी मेला क्षेत्र में बैठक कर चेतक प्रतियोगिता के नियमों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि पंजीकरण करा लिया जाय। पंजीकरण शुल्क रूपये 1100 हैं। उन्होंने कहा कि चेतक प्रतियोगिता (घुड़दौड़) के लिए पांच घोड़ों का एक समूह बनाया जाएगा । प्रत्येक समूह को पहले राउंड में तीन चक्कर लगाने होंगे । प्रत्येक समूह से दो विजेता घोड़े फाइनल राउंड में जाएंगे । फाइनल राउंड में चार चक्कर लगाने होंगे । फाइनल राउंड में प्रदर्शन के आधार पर प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार तृतीय पुरस्कार एवं सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा । विजेता विजेता घोड़े के स्वामियों को भी पुरस्कार दिया जाएगा। घुड़दौड़ के लिए रेसकोर्स तैयार कर लिया गया है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार को रात में तैयारी की निगरानी के साथ-साथ नगर समय से सभी आवश्यक तैयारी करने के दिशा निर्देश दिए ।
18 नवंबर को मध्यान्ह 12 बजे चेतक प्रतियोगिता (घुड़दौड़) का आयोजन किया जाएगा। दादरी पशु मेला में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे तूफान, रॉकेट व चेतक सहित अन्य घोड़े भी घुड़दौड़ में शामिल होंगे।
More Stories
सड़क हादसे में चालक की मौत,दूसरा गंभीर
राष्ट्रीय लोक अदालत के दृष्टिगत प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न
संचारी रोगों की रोकथाम के लिए नगरपालिका सतर्क