नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रैणी थाना क्षेत्र में रात करीब 1 बजे एक पिकअप वाहन में आग लग गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि पिकअप वाहन को ड्राइवर साइड से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर के तुरंत बाद वाहन में आग फैल गई। आग तेजी से फैलने के कारण पिकअप में सवार लोग समय पर बाहर नहीं निकल सके।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान मोहित (बहादुरगढ़, हरियाणा), दीपेंद्र (सागर, मध्यप्रदेश) और पदम (सागर, मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में घायल ड्राइवर हन्नी (झज्जर, हरियाणा) को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है।
ये भी पढ़ें – इथियोपिया की संसद में PM मोदी का ऐतिहासिक संबोधन: बोले– 140 करोड़ भारतीयों की दोस्ती का संदेश लाया हूं
आग लगने के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। मौके पर मौजूद वाहन चालकों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया।
पुलिस ने शवों को रैणी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। हादसे के कारणों की जांच के लिए एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही दुर्घटना की वास्तविक वजह स्पष्ट हो सकेगी।
ये भी पढ़ें – कड़ाके की ठंड में एडीओ पंचायत कार्यालय के बाहर घंटों परेशान रहे ग्रामीण
