देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। सोनहूला रामनगर चौराहे से बड़ा हादसा सामने आया। कसया की ओर से आ रही तेज रफ्तार चार-पहिया वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ई-रिक्शा में जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा सड़क किनारे पलट गया और इलाके में अफरातफरी मच गई।
हादसे में चौबे टोला, सोनहूला रामनगर के एक ही परिवार से प्रीति देवी (पत्नी राजेश्वर राजभर), शोशिला देवी और ऋद्धि (3) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पहुँच कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, ऋद्धि की हालत बेहद नाजुक थी, लेकिन उनकी मौत हो गई। प्रीति देवी और शोशिला देवी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
सोनहूला पुलिस ने तुरंत घटना स्थल का निरीक्षण किया और वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए।
यह दर्दनाक हादसा सोनहूला रामनगर में भारी चिंता और सनसनी का कारण बना।
इसे भी पढ़ें –हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस वाई पूरन कुमार की रहस्यमयी मौत: भ्रष्टाचार के आरोपों ने बढ़ाया तनाव?