बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बलरामपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित फुलवरिया बाईपास पर मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दिल्ली जाने वाली एक निजी बस और तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ ही क्षणों में दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई और पूरा इलाका चीख-पुकार से गूंज उठा।
हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कई यात्री आग की लपटों में झुलस गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, यातायात पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के साथ राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे
दुर्घटना की खबर मिलते ही जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने हालात का जायजा लेते हुए राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके बाद दोनों अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति जानी तथा बेहतर उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
कैसे हुआ हादसा?
सूत्रों के मुताबिक, बस सोनौली से दिल्ली जा रही थी और फुलवरिया चौराहे से गोंडा की ओर बढ़ रही थी। तभी ओवरब्रिज की दिशा से आ रहा ट्रक सीधे बस में घुस गया। टक्कर से बस सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से जा टकराई, जिससे बिजली तारों के संपर्क में आते ही बस में आग लग गई और आग ट्रक में भी फैल गई।
टक्कर के बाद ट्रक पलट गया था। उसे सीधा करने पर नीचे से एक व्यक्ति का बुरी तरह झुलसा शव मिला, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। आशंका है कि वह ट्रक में ही सवार था और पलटने के कारण बाहर नहीं निकल सका।
जांच जारी
पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। शुरुआती जानकारी में तेज रफ्तार और कम दृश्यता को संभावित कारण बताया जा रहा है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।
