कुरनूल/आंध्र प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की यात्री बस में अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यह दर्दनाक हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर चिन्ना टेकुर गांव के पास हुआ। हादसे में 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसे के वक्त 39 यात्री सवार थे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के समय बस में कुल 39 लोग सवार थे। हादसा तड़के उस वक्त हुआ जब बस कुरनूल के बाहरी इलाके उलिंडाकोंडा के पास पहुंची। इसी दौरान पीछे से आ रही एक बाइक बस से टकरा गई, जिससे बाइक बस के नीचे फंस गई और ईंधन टैंक फटने से आग लग गई। कुछ ही सेकंड में पूरी बस आग की लपटों में घिर गई।
सीएम नायडू और मंत्री नारा लोकेश ने जताया दुख
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर गहरा शोक जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि,
“कुरनूल जिले में हुई बस दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि सभी घायलों को हरसंभव मदद दी जाए।”
वहीं, मंत्री नारा लोकेश ने भी हादसे को हृदयविदारक बताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

घायलों को कुरनूल जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। 12 लोगों को घायल अवस्था में कुरनूल जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कई शव अब तक बरामद किए जा चुके हैं।
बताया जा रहा है कि ज्यादातर यात्री हैदराबाद के रहने वाले थे। हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
