विज्ञान मॉडल से स्वयं मॉडल बनने की मिलती है प्रेरणा–डॉ. हरिन्द्र यादव
महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा )।दिग्विजय नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार के प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज पकड़ी नौनिया महराजगंज में आयोजित जनपदीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों द्वारा दो मॉडल जूनियर और सीनियर वर्ग में प्रस्तुत किए गए जिसमें जूनियर वर्ग में अंशु और किशन तथा सीनियर वर्ग में आकाश और अनूप को 500 रूपये धनराशि के साथ प्रमाण- पत्र और मेडल सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हरिन्द्र यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि विज्ञान मॉडल के साथ स्वयं भी मॉडल बनें। किसी भी मॉडल को बनाते समय व्यक्ति के जीवन से संबंधित तथ्यों का स्पष्टीकरण होता है तथा उसे जीवन जीने की शैली एवं प्रेरणा प्राप्त होती है ।विज्ञान शिक्षक सूर्य प्रकाश गुप्त एवं भवानी शंकर पांडेय ने कहा कि आपका छोटा प्रयास बड़ी सफलता को प्राप्त करा सकता है । इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता जगदंबिका सिंह ,तुलसी प्रसाद , शेषनाथ,दिलीप कुमार पांडेय, सुनील कुमार , रमेश कुमार सिंह, भानु प्रकाश प्रजापति, शैलेश मधुकर, तवारक, काली, फूल बदन सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया