Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसम्मान: एमएससी में अध्ययनरत दो सगी बहनों टॉप टेन मे द्वितीय व...

सम्मान: एमएससी में अध्ययनरत दो सगी बहनों टॉप टेन मे द्वितीय व तृतीय स्थान पर

दीक्षांत समारोह में दोनों बहने हुईं सम्मानित

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)l स्थानीय विकास खंड के मडैली बढनपुरा ग्राम पंचायत निवासिनी दो सगी बहनें व जननायक चंद्रशेखर विश्विद्यालय बलिया में एमएससी की छात्रा स्मृति यादव व स्तुति यादव ने घोषित परिणाम के टॉप टेन सूची में क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर पूरे प्रखंड का नाम रोशन किया है। रविवार के दिन आयोजित राज्यपाल के कार्यक्रम दीक्षांत समारोह में सूबे के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा सम्मानित किए जाने से परिजनों में खुशी की लहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरजीत यादव की दो पुत्रियों में बड़ी बेटी स्मृति यादव व स्तुति यादव शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है।पिता अमरजीत यादव भी भगत सिंह इंटर कालेज में अध्यापक के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बेटियों की सफलता पर कहा कि हर एक माता पिता बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने में अपनी रुचि दिखाएँ, तभी हमारा समाज बदलेगा और घर घर शिक्षा की लौ जलेगी,कहा कि आज बेटों और बेटियों में तनिक भी अंतर नहीं है, जो अन्तर करते है वे आज के परिवेश में मात्र अपवाद स्वरूप है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments