
14 सितंबर को भजन संध्या प्रसादी का आयोजन नीरजा मिश्रा और बिताँसा तिवारी देंगी प्रस्तुति
बदलापुर /महाराष्ट्र (राष्ट्र की परम्परा) बदलापुर( पूर्व )युवा वाहिनी फाउंडेशन द्वारा भव्य कावड़ पदयात्रा 2025 सम्मान समारोह का आयोजन 14 सितंबर 2025 रविवार को 5:30 बजे से 9:30 बजे तक शुभ वाटिका बैंक्विट हॉल गोविंद निवास सोसायटी सारस्वत बैंक के पीछे जूना डीपी रोड कात्रप में किया जा रहा है।
इस अवसर में भक्ति रस मे सराबोर करने वाली भजन संध्या राधिका सुर संगम का आयोजन होगा, इसमें सुप्रसिद्ध भजन गायिका नीरजा मिश्रा और वीतांसा तिवारी अपनी मधुर वाणी से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेगी।
कार्यक्रम के पश्चात सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजन महाप्रसादी की भी व्यापक व्यवस्था रखी गई है. संस्था के अध्यक्ष अभिषेक राव ने जानकारी दी है कि युवा वाहिनी फाउंडेशन विगत कई वर्षों से कावड़ पदयात्रा का आयोजन करती आ रही है। जिसमें बदलापुर कुंडेश्वर महादेव मंदिर से अम्बरनाथ प्राचीन शिव मंदिर तक कांवड़ पद यात्रा निकाली जाती है जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। राव ने आगे बताया कि इसी उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें समाज के प्रतिष्ठित लोग और सम्मानित लोग का सम्मान किया जाता है।
कार्यक्रम की समस्त व्यवस्था संस्था के सचिव अक्षय कुमार कुशवाहा और कोषाध्यक्ष रामानंद चौरसिया के मार्गदर्शन में पूरी तत्परता से किया जाता रहा है।