Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमा० सदस्य, उ०प्र० राज्य महिला आयोग 25 जून को करेंगी जनसुनवाई

मा० सदस्य, उ०प्र० राज्य महिला आयोग 25 जून को करेंगी जनसुनवाई

महिला उत्पीड़न मामलों की होगी गहन समीक्षा

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने और उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रदेश भर में जनसुनवाई कार्यक्रम चला रहा है। इसी क्रम में आयोग की माननीय सदस्य सुनीता श्रीवास्तव 25 जून 2025 (मंगलवार) को बलिया आगमन पर रहेंगी।वे पूर्वाह्न 11 बजे से बलिया के लोक निर्माण विभाग (PWD) गेस्ट हाउस में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम की अगुवाई करेंगी। इस दौरान पीड़ित महिलाओं की शिकायतों को सुनकर मौके पर ही निस्तारण की कोशिश की जाएगी। साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर महिला उत्पीड़न से जुड़े प्रकरणों की गहन समीक्षा भी की जाएगी। महिला आयोग की यह पहल पीड़िताओं को न्याय के नजदीक लाने और प्रशासनिक जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments