December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आई फ्लू में होम्योपैथी दवाएँ कारगर– डा हेमन्त श्रीवास्तव

महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा)। बरसात में होने वाले संक्रमण की वजह से आई फ्लू ने तेज़ी के साथ अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है ,क्या गाँव क्या शहर हर जगह इसका प्रकोप तेज़ी से बढ़ रहा है जगह जगह लोग काला चश्मा लगाये नज़र आ रहे हैं , यह संक्रमण ज़्यादातर छुआ -छूत के कारण भी
फैलता है । उक्त बातें ‌‌ डा हेमन्त श्रीवास्तव ने एक प्रेस नोट के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि आंखों में जलन होना ,आँखों का लाल होना ,आँखों से पानी आना ,धुँधला दिखाई देना व आँखों में चुभन इस बीमारी का प्रमुख लक्षण है। आजकल ज़्यादातर यह बीमारी रुपये या सिक्कों को छूने के वजह से भी अपना पांव पसार रहा है।
उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि जब भी रुपये पैसे का लेन-देन करना हो तो अपने हाथों को सेनेटाइजर या साबुन से ज़रूर साफ़ करें ।ज्यादातर यह संक्रमण आँखों से निकलने वाले द्रव्य से फैलता है । अंत में डा हेमन्त ने कहा कि आई फ्लू में होम्योपैथी दवाओं से विशेष लाभ मिलता है और इस संक्रमण से होने वाली लक्षण से यह लाभ पहुँचाता है इस बीमारी में यूफ़्रेशिया, आर्सेनिक , बेलाडोना आदि दवाओं का अहम भूमिका है जिसे प्रशिक्षित होम्योपैथ चिकित्सक के देख- रेख में लेना उचित रहेगा।