Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगृह स्वामी ने लाखों रुपये का सामान चोरी का लगाया आरोप

गृह स्वामी ने लाखों रुपये का सामान चोरी का लगाया आरोप

डीएम को भेजा पत्र

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)कोतवाली क्षेत्र के डुमवलिया गांव निवासी उदय नारायण तिवारी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र के द्वारा मकान ध्वस्त करने के पहले घर के अंदर से लाखों रुपये का सामान‚ नगदी तथा अष्टधातु का शंंख गायब होने की बात कही है।बताते चले की विगत कुछ दिन पहले उदय नारायण की दो मंजिला मकान जो की पोखरे की जमीन में निर्मित थी। को तहसील प्रशासन ने हाइकर्ट के आदेश के पालन में ध्वस्त कर दिया था । जिसके पश्चात उदय नारायण ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि प्रशासन ने मुझे गाटा संख्या 204 क में निर्मित मकान ध्वस्त करने की नोटिस दी गई थी और गाटा संख्या 205 में बने मकान को ध्वस्त कर दिया गया; यही नहीं ध्वस्त करने के पहले मुझे तथा मेरे बच्चों को कोतवाली में बंद कर दिया गया था। इस दौरान सामान खाली करते समय घर के अंदर से 45 हजार रूपये नगद‚ अष्टधातु का शंक तथा चांदी के पांच सिक्के किसी ने चुरा लिया है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक गोपाल पांडेय ने बताया की जो भी कार्रवाई हुई है उसका विडिओ रिकार्डिंग किया
गया है। उनका आरोप गलत है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments