December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गृहमंत्री ने बहुजन समाज के भगवान का किया है अपमान

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। राज्यसभा में विगत सप्ताह मंगलवार को संविधान पर चर्चा के दौरान भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के डॉ. बी.आर. आंबडेकर पर दिए बयान के बाद छिड़ा सियासी संग्राम थमने का नाम नही ले रहा है। जिसे लेकर बसपा अध्यक्ष की अगुवाई में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मार्च निकाला। बसपा नेताओं का कहना था कि मार्च का उद्देश्य बाबा साहब के अपमान का विरोध कर गृहमंत्री को इस्तीफे के लिए मजबूर करना है। गृहमंत्री ने बहुजन समाज के भगवान का अपमान किया है। उन्हें इसके लिए पश्चाताप करना होगा और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगना चाहिए। धरने के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।कलेक्ट्रेट पहुंचे बसपाइयों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।