Wednesday, January 14, 2026
HomeNewsbeatआरसेटी में होम मेड अगरबत्ती बैच का हुआ उद्घाटन

आरसेटी में होम मेड अगरबत्ती बैच का हुआ उद्घाटन


देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट-आरसेटी) देवरिया में सोमवार को होम मेड अगरबत्ती बैच का शुभारंभ किया गया। इस बैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि वह संस्था के निदेशक विशाल गुप्ता द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/bjps-silence-raises-questions-from-congress/

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक विशाल गुप्ता द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराना, उनकी आय में वृद्धि करना और ग्रामीण क्षेत्र में उद्यमिता को प्रोत्साहन देना है, ताकि वे रोजगार या स्वरोजगार के क्षेत्र में बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें।
इस बैच में देवरिया जिले के 16 ब्लॉक से कुल 35 प्रशिक्षु शामिल हुए हैं, जिन्हें 12 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इसे भी पढे हैं- https://rkpnewsup.com/uproar-at-pwd-office-in-deoria-engineer-abused-documents-torn-contractor-sued/


मुख्य अतिथि विशाल गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में महिलायें प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उच्च गुणवत्ता वाली विभिन्न सुगंधों की अगरबत्तियों को तैयार करेंगी। इन उत्पादों को स्थानीय बाजारों के साथ-साथ शहरों में भी उपलब्ध कराने की योजना बनाएंगी। ऐसे प्रशिक्षण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में संस्थान के बरिष्ठ संकाय सोमनाथ मिश्रा, संकाय विनय शंकर मणि त्रिपाठी एवं अभिषेक तिवारी (कार्यालय सहायक) व अन्य स्टाफ उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments