December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ट्रैक्टर की चपेट में आने से होमगार्ड की मौत


मौका देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार

कोपागंज (राष्ट्र की परम्परा)स्थानीय थाना क्षेत्र के बापू इंटर कालेज के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे चपेट में आने से होमगार्ड की मौके पर मौत हो गयी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए छानबीन में जुट गयी।वही ट्रैक्टर चालक मौका देख ट्रैक्टर सहित फरार हो गया।
क्षेत्र के सेन्दूराईच निवासी 62 वर्षीय सुभाष राम बुधवार को सुबह 8.15 बजे मोटरसाइकिल से घर की तरफ जा रहे थे।अभी वह बापू इंटर कॉलेज के पास पहुंचे ही थे कि कोपागंज की तरफ से तेज रफ्तार में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सामने से जोरदार सामने से टक्कर मार दिया जिससे वह मोटरसाइकिल से दूर गिर गया और सर में गंभीर चोट के कारण उसकी मौके पर मौत हो गयी।किसी ने पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष एवं स्वाट प्रभारी अमित कुमार मिश्रा हमराहियों संग मौके पर पहुंच शव को तुरंत पोस्टमार्टम हाउस भेजते हुए पॉकेट से मिले कार्ड के आधार पर घर वालो को सूचित कर दिया।
थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा की घरवालों को सूचित कर दिया गया है अभी कोई तहरीर नही मिली है।