आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा )
जिले के सगड़ी तहसील अंतर्गत बिलरियागंज थाना प्रांगण में बुधवार को हर्षोल्लाह के साथ होमगार्ड दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्थानीय थाने से संबंधित सभी होमगार्ड ने थाना प्रांगण में एकत्रित होकर होमगार्ड दिवस जिंदाबाद के नारे लगाए। तथा होमगार्ड दिवस के मौके पर यह संकल्प लिया कि आने वाले दिनों में हम अपने अच्छे कर्तव्य से होमगार्ड विभाग को एक ऐसा रास्ता दिखाएंगे, जिससे कि आने वाले लोग भी हम लोगों को याद करें और होमगार्ड पर नाज करें। वही होमगार्ड कमांडेंट बिलरियागंज बुधराम यादव ने इस मौके पर पधारे हुए अपने समस्त साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों के दम पर ही होमगार्ड विभाग जिंदा है,क्योंकि आप लोग क्षेत्र में हाडतोड़ मेहनत करके अपनी ईमानदारी का परिचय दे रहे हैं। इसी तरह से हमेशा अपने मेहनत को अंजाम दीजिएगा तथा हर संभव प्रयास कीजिएगा कि आपसे कोई गलत काम ना हो, जिससे होमगार्ड विभाग पे कोई उंगली उठा सके ।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव