
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष में दिनाँक 14 अप्रैल, शुक्रवार को दीवानी न्यायालय बंद रहेगा।
उक्त आदेश जनपद एवं सत्र न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह ने गुरुवार शाम को जारी किया। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती का परिपत्र प्राप्त होने के पश्चात जनपद एवं सत्र न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह ने अवकाश घोषित किया। अवकाश को लेकर गुरुवार को दिन भर कचहरी में संशय बना रहा।
केन्द्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही अवकाश घोषित कर दिया था। परन्तु हाईकोर्ट का आदेश न आने के कारण दीवानी न्यायालय में अवकाश को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही। हाईकोर्ट का आदेश मिलते ही जनपद एवं सत्र न्यायाधीश ने अवकाश घोषित कर दिया। हाईकोर्ट ने इस अवकाश के स्थान पर किसी एक चतुर्थ शनिवार को न्यायालय को खोलने का आदेश भी दिया है।
जिला जज ने बताया कि दिनांक 28 अक्टूबर 2023 चतुर्थ शनिवार को दीवानी न्यायालय खुलेगा और उस दिन न्यायिक कार्य सम्पादित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिनांक 14 अप्रैल की पत्रावलियां अगले कार्य दिवस को निस्तारित की जाएंगीl
More Stories
साइको अपराधी गिरफ्तार
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा