April 24, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

धूमधाम से मनी होली, जुमे की नमाज शांति से

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में शुक्रवार को धूमधाम से होली मनाई गई। सुबह से ही लोगों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाए। इसके साथ ही एक-दूसरे को बधाई और गुझिया खिलाकर रंगोत्सव का आनंद लिया। होली के मौके पर घरों में पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाया गया।
वहीं होली के दिन ही इस्लामी महीने रमजान के दूसरे शुक्रवार की नमाज भी पढ़ी गई। इसको देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम देखने को मिले। इस दौरान जिले में होली को लेकर प्रशासन ने व्यापक व्यवस्थाएं की थी। जगह जगह सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था। पुलिस संवेदनशील इलाकों पर कड़ी निगरानी बनाए रखी। वहीं जिले के कुछ हिस्सों में शनिवार को भी होली खेली गई