March 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के तत्वाधान में होली मिलन समारोह संपन्न

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के तत्वावधान में जिला कार्यालय पर भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारों ने परंपरागत फाग गाकर झूम उठे। तत्पश्चात एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाईयां दिया।
क्लब के जिलाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने सभी पत्रकारों को होली टोपी लगाकर और अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली रंगों का त्यौहार है जिसमें सभी लोग गिले शिकवे मिटा कर इस त्यौहार में समाहित हो जाते हैं। जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब का होली मिलन कार्यक्रम का इतिहास काफी पुराना हैं। इसमें जनपद के काफी संख्या में पत्रकार सम्मिलित होकर परम्परागत तरीके से होली मनाते हैं। इस दौरान पदेन संरक्षक शैलेश पाण्डेय, पत्रकार राजकेश्वर और रविन्द्र मिश्रा ने परंपरागत फाग गाकर शमा बाध दिया। महामंत्री विनय नायक ने सभी लोगों के अपील पर तुम तो रहती हो महल अटारी, जंगल में कैसे चलोगी प्यारी……. फाग पर परम्परागत नृत्य कर पत्रकारों को भाव-विभोर कर दिया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुनील श्रीवास्तव, विपिन श्रीवास्तव, जितेंद्र बहादुर शाही, सुशील शुक्ला, विनोद गुप्ता, सुनील यादव, नवीन मिश्रा, बीडी यादव, सुनील पाठक, विवेक जायसवाल, प्रभात जायसवाल, विजय शर्मा, मार्तण्ड गुप्ता, विपिन सिंह, कृष्ण उपाध्याय, अभिषेक श्रीवास्तव, राकेश प्रजापति, सतीश पांडेय, शैलेश गुप्ता सहित काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहें।