Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित की गई होली मिलन समारोह

विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित की गई होली मिलन समारोह

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
नगर पालिका परिषद के टाउनहाल स्थित सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवरिया द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद और माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवरिया के जिला प्रमुख डॉ विवेक मिश्र ने कहा कि भारत में होली का त्योहार प्रेम, समर्पण और समरसता का संदेश देने वाला है भारतीय संस्कृति को जीवंत रखने में यहाँ के त्योहारों की बड़ी भूमिका है और उसमे भी रंगोत्सव का भारत में बहुत महत्व है ऊँच नीच अमीर ग़रीब जात पात का भेद भुलाकर यह त्योहार सदियों से समरसता और प्रेम का संदेश देता आया है।
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा धूल और झाल के साथ भाग गीतों की भी प्रस्तुति की गई अध्यापक कार्यकर्ताओं द्वारा उपस्थित सभी आगंतुकों को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी गई साथ ही सभी कार्यकर्ता आपस में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली के रंग मे रंग गये।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी, डॉक्टर विरेंद्र मणि त्रिपाठी, शैलेन्द्र सिह आजाद, विभाग संगठन मंत्री अवनीश राय मानस, नगर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र पाण्डेय, रमाशंकर चौरसिया, वीरेन्द्र सिंह,डाॅ मिथिलेश शुक्ला,जिला सह संयोजक कुलदीप पाण्डेय डाॅ यज्ञेश निथ तिवारी, नगर मंत्री रिया , राज कुमार यादव , चंदन , ब्रजेश, स्नेहा , यीशु , बालमुकुंद , अंशिका , आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments