
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)
सखियों संग होली, मस्ती और उल्लास से नाचते-गाते होली गीत गुझिया और अनोखे पकवान हर साल के फुगुआ की तरह इस साल भी नवज्योति अखिल महिला समिति की संस्थापक अमूल्य किशोरी के आवास चौरहिया गोला पर मनाया गया होली मिलन समारोह में संरक्षिका रंजना सिन्हा ने सभी बहनों का स्वागत किया।
नवज्योति सर्व महिला समिति की अध्यक्ष शैलेश सिंह ने इस होली मिलन समारोह की शुरुआत गणेश वंदना से की। गायन पर दूरदर्शन के कलाकार गोपाल पांडे ने होली गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व मेयर अंजू चौधरी,सत्या पांडेय,डॉ रीना,डॉ मधु ,डॉ सुमन भी चित्रा, अमृता, प्रमिला शिल्पी, बीना, शीला अग्रहरी सहित अन्य कई बहनें मौजूद रहीं। और मुख्य अतिथि रिता का स्वागत किया और अबीर गुलाल लगाकर सभी को गले लगाया एवं फूलों की होली खेली अंत में अमूल्य किशोरी, रजना मिंध, बृजवान शैलेश सिंह ने सभी बहनों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने दिया इस्तीफा
एनसीसी ग्रुप कमाण्डर ने दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण