सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के सलेमपुर विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय मझवालिया न० 4 में वहा के प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेक सिंह और अन्य अध्यापकों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमे ग्राम प्रधान और अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों को निमंत्रण देकर इस होली मिलन समारोह में आमंत्रित किया गया इस दौरान विद्यार्थियों ने होली के त्यौहार के विषय में जाना।
प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेक सिंह ने बच्चो को बताया । होली जिसे “रंगो का त्योहार” के नाम से भी जाना जाता है, हिंदुओं के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है। फाल्गुन (फागुन) मास की पूर्णमासी के दिन होलिका दहन किया जाता है और इसके अगले दिन चैत्र (चैत) मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को रंगोत्सव यानी होली का त्योहार मनाया जाता है। इस वर्ष होली 08 मार्च, 2023 को मनाई जाएगी। यह त्योहार दुनिया भर के लोगों के द्वारा बेहद ही जोश व उत्साह के साथ मनाया जाता है। हालांकि यह हिंदुओं का त्योहार माना जाता है, लेकिन विभिन्न समुदायों के लोग साथ मिलकर, उत्साह और उमंग के साथ बड़ों को भी बच्चा बना देने वाले इस त्योहार में मनोरंजक कार्य करते नजर आ जाते हैं।
More Stories
149 लीटर देशी शराब बरामद
मण्डलायुक्त ने चंगेरा-मंगेरा में लगाई चौपाल
अधिवक्ता दिवस मनाया गया