आगरा। (राष्ट्र की परम्परा)राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको), भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को आगरा में HIV AIDS जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने की। यह कार्यक्रम जिला चिकित्सालय के माध्यम से संचालित सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र (SSK) द्वारा राज्य टीबी प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र (STDC), मोती कटरा रोड स्थित परिसर में आयोजित हुआ।
कार्यशाला का उद्घाटन अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आगरा मंडल द्वारा किया गया। इस अवसर पर HIV नेगेटिव लेकिन जोखिम की श्रेणी में आने वाले व्यक्तियों को उपलब्ध कराई जा रही व्यापक स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी गई। जागरूकता सत्र में HIV संक्रमण के कारण, फैलाव के तरीके, रोकथाम के उपाय, समय पर जांच, निःशुल्क एआरटी उपचार तथा कलंक और भेदभाव समाप्त करने जैसे अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
विशेषज्ञों ने बताया कि नियमित इलाज और परामर्श से HIV संक्रमित व्यक्ति भी सामान्य और स्वस्थ जीवन जी सकता है। कार्यशाला में जनपद आगरा के सभी सीएचसी अधीक्षक, शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी, एनजीओ प्रतिनिधि सहित लगभग 160 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी से अपने क्षेत्रों में HIV AIDS जन-जागरूकता गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित करने का आह्वान किया गया।
HIV रोकथाम को लेकर आगरा में स्वास्थ्य विभाग का बड़ा कदम
RELATED ARTICLES
