
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा )l सिधारी थाना क्षेत्र में बीते चार जनवरी को शराब की दुकान पर मारपीट करने तथा दुकानदार से 10 हजार रुपए रंगदारी मांगने वाले, टापटेन हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रविवार को उसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार कर लिया।
मऊ जिले के रानीपुर थाना अंतर्गत कसारी ग्राम निवासी एवं शराब की दुकान पर कार्यरत राहुल राय पुत्र अमरनाथ राय ने बीते चार जनवरी को सिधारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, उसकी दुकान पर क्षेत्र का टापटेन हिस्ट्रीशीटर तथा जिला प्रशासन द्वारा जिलाबदर किया गया, अपराधी रविकांत यादव उर्फ बड़क अपने दो साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा और मारपीट करते हुए 10 हजार रुपए रंगदारी की मांग किया। शनिवार को रंगदारी मांगने वाला रविकांत यादव पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उससे की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार को दिन में रविकांत का साथी, अशोक हरिजन पुत्र टिलठू राम को हरवंशपुर क्षेत्र में स्थित आवास पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
More Stories
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ