देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया पुलिस ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 04 शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है, जिसके तहत अब इन अपराधियों की गतिविधियों पर सघन निगरानी रखी जाएगी।थानावार विवरण इस प्रकार है:थाना बघौचघाट से दो अपराधी 1. सोनू यादव (निवासी महुअवा खुर्द): 2018 से लेकर अब तक हत्या के प्रयास, ठगी, आर्म्स एक्ट व गुण्डा एक्ट सहित 5 मुकदमे दर्ज।2. पिन्टू शाही (निवासी पकहां): गैंगेस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट व आबकारी एक्ट सहित कुल 5 आपराधिक मुकदमे।थाना महुआडीह से – 3. चन्द्रशेखर यादव(निवासी जिगनी बाजार): फर्जीवाड़ा, परीक्षा अधिनियम उल्लंघन और गैंगेस्टर एक्ट के तहत दर्ज 2 गंभीर मुकदमे। थाना बरहज से –4. प्रदीप कुमार गुप्ता(निवासी पटेल नगर पूर्वी): वर्ष 2013 से लेकर अब तक पाक्सो एक्ट, हत्या के प्रयास, गंभीर मारपीट, और महामारी अधिनियम उल्लंघन जैसे कुल 7 मुकदमे।पुलिस का कहना है कि इन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने का उद्देश्य जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखना तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करना है।
More Stories
“बंद विद्यालय में जबरन चलाई जा रही ‘पीडीए पाठशाला’, सपा नेता पूजा शुक्ला पर एफआईआर”
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने महिला उत्पीड़न प्रकरणों की समीक्षा, दिए स्पष्ट निर्देश
भाजपा के जनविरोधी नीतियों को जन जन पहुंचाने का कांग्रेसियों ने लिया निर्णय