बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मिशन स्कूल बरहज 7वी क्लास के छात्र अंशुमान मिश्रा ने राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक मॉडलों में रचा इतिहास। गोरख6 जूबली इण्टर कालेज मे चल रहे 51 वी राज्य़ स्तरिय बाल वैज्ञानिक माडलो, मे गोरखपुर मंण्डल मे टॉप 500 सौ स्कूल के हजारों बाल वैज्ञानिक माडलो के बीच, अपने स्कूल ,गुरुजनो ,परिवार तथा बरहज के नाम को प्रथम स्थान लाकर अंशुमान मिश्रा ने रौशन किय़ा। अंशुमान मिश्रा को मिशन स्कूल बरहज के तरफ से बहुत बहुत बधाई दी गयी।
राज्य स्तर पर होने वाले वैज्ञानिक माडल मे जीत कर प्रदेश का नाम रौशन किया अंशुमान मिश्रा ने, इस सफलता पर लोगो नद ढेर सारी शुभकामनाएं दीं हैं।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त