
भाटपार रानी/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। गत 12 फरवरी बुधवार राष्ट्रपति भवन में देवरिया जिले के नाम एक अमिट उपलब्धि दर्ज हो गई।यह उपलब्धि है राष्ट्रपति भवन में शादी कर देश के इतिहास में देवरिया के लाल अवनीश तिवारी संग पूनम गुप्ता के शादी का जहां दोनों लोग वैवाहिक जीवन के सात फेरे ले कर एक दूसरे के हो दाम्पत्य बंधन में बंध गए।इस जोड़ी के नाम कई ख्याति जुड़ी जो इतिहास रच दी।यह शादी अहम इस लिए भी रही जो कि देश के इतिहास में राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाली देश की पहली जोड़ी के जोड़े वाली शादी के रूप में सुमार हो गई है।12 फरवरी 025 बुधवार का यह दिन देवरिया जिले के लिए इतिहास में भी विशेष दिन के रूप में दर्ज हो गया क्यों कि राष्ट्रपति भवन में अपने जीवन के सात फेरे ले विवाह बंधन में बंध कर जो वर वधु दोनों एक दूसरे के हो गए। उन वर बधू में वर पक्ष देवरिया जिले के मूल निवासी हैं। जो कि देवरिया जिले से राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस शादी के खास मेहमानों के तौर पर शामिल रहे। दोनों ही पक्ष के खास मेहमानों को इस शादी के अवसर पर आमंत्रित किया गया था।लड़का पक्ष उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के बड़का गांव दुबे से एवं बधू पक्ष मध्य प्रदेश के शिवपुरी के लोग मध्यप्रदेश से इस खाश शादी समारोह में भाग लिए। जो कि इन दोनों ही प्रदेश एवं जिलों में वर वधु पक्ष के लोगों सहित आम जन में भी समान खुशी रहा। जो प्रदेश एवं जिले वासियों में मीडिया के जरिए देखने सुनने को मिला। वहीं देवरिया जिले के लिए यह शादी विशेष रूप से अहम एक कीर्तिमान स्थापित करने वाला रहा।जो अवनीश तिवारी संग पूनम गुप्ता की अनोखी जोड़ी ने राष्ट्रपति भवन में खुद की शादी कर भारत के इतिहास में अपनी एक अलग पहचान बना ली।बता दें पूनम के पति अवनीश तिवारी मूल रूप से देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील क्षेत्र स्थित बड़का गांव दुबे के मूल निवासी हैं जो सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट तैनात हैं।उनकी पत्नी पुनम गुप्ता राष्ट्रपति भारत सरकार की वर्तमान समय में पीएसओ हैं।12 फरवरी 025 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित शादी समारोह में इन नव दंपत्ति ने एक दूसरे संग नव दाम्पत्य जीवन के सात फेरे लिए जो कि राष्ट्रपति भवन में शादी करने वाली पहली जोड़ी के रूप में यह शादी सुमार हो गई है। दोनों ही परिवारों के खास मेहमानों के लिए आमंत्रण दिए गए थे।राष्ट्रपति भवन में पूरे विधि विधान से यहां आयोजित यह देश की पहली शादी थी जो विधिवत रूप से सम्पन्न की गई।जहां सीआरपीएफ महिला अफसर पूनम गुप्ता ने सात फेरे लिए वहीं वर वधु दोनों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपना आशीष एवं आशीर्वाद दिए। इस शादी आयोजन में उनकी विशेष भूमिका रही।अब पूनम गुप्ता ने तिवारी संग शादी के बंधन में बंध नव दाम्पत्य जीवन में प्रवेश कर गई हैं। यह शादी इसलिए भी ऐतिहासिक रही।यह आयोजन राष्ट्रपति भवन में हुआ जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा वर-वधू को आशीर्वाद दिया गया।राष्ट्रपति की विशेष अनुमति से ही यह शादी राष्ट्रपति भवन में हुई। जहां शादी में वर-वधू के परिवार के करीबी लोग तमाम वीआईपी मेहमान पहुंचे थे। जिनमें एमपी के शिवपुरी की रहने वाली पूनम गुप्ता के परिवार सहित राष्ट्रपति भवन में तैनात गेस्ट शामिल थे।जिस जगह पर पूनम गुप्ता की शादी हुई दुल्हन की तरह सजाया गया था। जहां अपने नव दाम्पत्य जीवन में वे अवनीश तिवारी एवं पूनम गुप्ता की जोड़ी ने प्रवेश किया एवं उनके द्वारा खुद के शादी में आए मेहमानों को धन्यवाद दिया गया।पूनम गुप्ता मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली हैं जो 2018 में UPSC CAPF परीक्षा में 81वीं रैंक हासिल कर सीआरपीएफ में शामिल हुईं हैं पूनम सहायक कमांडेंट हैं।राष्ट्रपति सुरक्षा में ही तैनात हैं। जो कि 74वें गणतंत्र दिवस परेड में महिला दल का नेतृत्व करके उन्होंने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया था उनके होने वाले पति अवनीश कुमार तिवारी भी सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट हैं।जो जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं।
More Stories
मतदाता सूची के लिए उपजिला अधिकारी में राजनैतिक दलों के साथ बैठक किया
बांसडीह विधायक का बयान पार्टी की मंशा के विपरीत
जनपद स्तरीय तीन दिवसीय किसान मेला , प्रदर्शनी हुआ सम्पन्न